Jamshedpur : देश के वीर सपूत और आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर नमन परिवार द्वारा एक भावभीन श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और उनके बलिदान को नमन किया।
नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा, “शहीद उधम सिंह का बलिदान केवल प्रतिशोध नहीं, बल्कि आज़ादी की चेतना और दृढ़ संकल्प का प्रतीक था। उनका जीवन हमें सिखाता है कि देशप्रेम शब्दों से नहीं, कर्म और त्याग से प्रकट होता है।”
मुख्य अतिथि इंटक नेता बिजय खां ने कहा, “उधम सिंह भारत माता की स्वतंत्रता के लिए जलती उस मशाल का नाम हैं, जिन्होंने लाखों देशवासियों के दिलों में आज़ादी की लौ प्रज्वलित की। नमन परिवार का यह प्रयास सराहनीय है, जो हमें उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है।”
विशिष्ट अतिथि अमरनाथ तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष (जूस्को एलटीडी) ने कहा, “उनका बलिदान केवल अतीत की कहानी नहीं, बल्कि आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जब हम उन्हें नमन करते हैं, तो हम अपने भीतर देश के प्रति एक नया संकल्प भी लेते हैं।”
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, पूर्व सैनिक परिवार से वरुण कुमार एवं बलविंदर सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीलू मछुआ, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू सिंह, यूपी संघ के रामकेवल मिश्रा, सरदार सूरजीत सिंह छित्ते, शशीबीर राणा सहित कई वक्ताओं ने उधम सिंह के जलियांवाला बाग नरसंहार का प्रतिशोध लेने की ऐतिहासिक घटना और उनके साहस व संकल्प पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” और “उधम सिंह अमर रहें” जैसे जोशीले नारों के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित जनों ने देश के प्रति अपनी कृतज्ञता और प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर कुलविंदर सिंह पन्नू, राजदीप सिंह, इंद्रपाल सिंह, खजान सिंह, योगेश शर्मा, जितेंद्र चावला, जयंती रमन, राघवेंद्र शर्मा, के एन सिंह, पी एन पांडे, अखिलेश पांडेय, महेंद्र सिंह, बिट्टू तिवारी, सुखविंदर सिंह निक्कू, राजू मारवाह, सुधीर कुमार सिंह, सतिंदर सिंह रोमी, विनोद झा, मनोज मिश्रा, राजपति देवी, लख्खी कौर, रितिका श्रीवास्तव, महालक्ष्मी देवी, सावित्री देवी, रिंकू दुबे, सिम्मी कश्यप, रेखा देवी, ममता पुष्टि, ममता साहा, कंचन देवी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
