Jamshedpur : शहीद ठाकुर जी पाठक वेलफेयर सोसाइटी’ के राष्ट्रीय विंग ने भारत-पाक संघर्षों में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय सेना, वायुसेना एवं नौसेना को हरसंभव सहयोग देने का संकल्प लिया। सोसाइटी के राष्ट्रीय सचिव चंद्र पाठक ने बताया कि यदि देश पर युद्ध का संकट आता है तो सोसाइटी के सदस्य भी अग्रिम मोर्चे पर जाकर देश की रक्षा करने को तैयार हैं।

चंद्र पाठक ने यह भी बताया कि उन्होंने बचपन से कराटे, तलवारबाज़ी और लाठी चलाने का प्रशिक्षण लिया है, ताकि आपात स्थिति में आत्मरक्षा की आवश्यकता हो तो तैयार रह सकें।

सोसाइटी के अध्यक्ष सूर्य पाठक ने भी भारत-पाक संघर्षों में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि शहीदों के परिवारों की सहायता करना संस्था का परम कर्तव्य है।

इस अवसर पर जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन चतुर्वेदी ने चंद्र पाठक से फोन पर बात कर सोसाइटी को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि युद्ध की स्थिति में जनता पार्टी अपने स्तर पर सेना की हर प्रकार से सहायता के लिए तत्पर रहेगी।

सोसाइटी ने यह भी घोषणा की कि वह भारत और नेपाल में भारतीय सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर शहीदों के परिजनों को उनकी रुचि, योग्यता और कौशल के अनुसार गरिमापूर्ण आजीविका दिलाने के लिए विशेष रूप से कार्य करेगी।