जमशेदपुर: मानगो शंकोसाई लक्ष्मीनगर में विगत एक महीने से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं प्रतिदिन अखबार और सोशल मीडिया में जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए बयान से लोगों को बहुत उम्मीद बनी थी लेकिन पूरा एक महीना बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाई में कोई सुधार नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों ने मौके में पूर्व भाजपा नेता विकास को बुलाकर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विगत एक महीने से मोहल्ले में एक बुंद भी पानी की सप्लाई नहीं हुई है |

स्थानीय लोगों ने पेयजल स्वास्थ्य विभाग में संपर्क किया तो वे लोग मानगो नगर निगम में जाकर शिकायत करने की बात कहते हैं और मानगो नगर निगम जाने पर पेयजल स्वच्छता विभाग जाने की बात कहते हैं दोनों कार्यालय का चक्कर काटते काटते लोग थक गए । लोगों ने कहा कि जो पैसे वाले लोग हैं वह टेंपो से पानी खरीद लेते हैं गली सकरा रहने के कारण नगर निगम का टैंकर भी नहीं आ पाता है स्थानीय लोगों ने बताया थक हार कर लोग भगवान के शरण में चले गए और बेमौसम बरसात करने के लिए पूजा अर्चना आरंभ कर दिया । स्थानीय लोगों कहना है की जो बे मौसम बरसात हो रहा है वह बरसात उनकी ही पूजा अर्चना के कारण हो रहा है |

लोगों को बरसात का पानी जीवन रक्षक की तरह काम कर रहा है जब पानी बरसता है तो लोग अपने घर में रखे हुए सभी पात्र को भर लेते हैं जिससे आसानी से दो से से चार दिन तक घरेलू कामकाज लोगों का चलता । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्मी नगर में हो रहे जल समस्या से कराकर समाधान करने की बात कही । मौक में मुख्य रूप से विकास सिंह, दुर्गा दत्ता,बीरेंद्र कुमार, रामवृक्ष प्रसाद, महावीर साहू ,गणेश साव, सुरेश साव, राजू देवी, वेला गोराई, पूजा गोराई, योगेंद्र ठाकुर, काजल सेन , आरती वर्मा, सोनी देवी ,पुतुल गोराई, परितोष दत्ता, नवीन प्रधान, रामपाल शर्मा, सुशांतो दास, सरस्वती लामा, सरोजिनी गोप, ज्योति देवी, राज शर्मा,रुपलाल शर्मा ,राजकुमार गोरी ,कार्तिक गोरी,फुलमनी गोप,मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
