खनिज नियमों के उल्लंघन पर सख्त हुई प्रशासनिक कार्रवाई, कांड्रा में दो हाईवा जब्त

SHARE:

सरायकेला/कांड्रा। सरायकेला-खरसावां जिले में खनिज नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को जिला खनन विभाग की टीम ने कांड्रा और गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंडराबेरा स्थित सभी रेडिमिक्स इकाइयों का औचक निरीक्षण किया।


वैध दस्तावेजों की जांच, अनुपालन पर रहेगा जोर

निरीक्षण के दौरान खनन विभाग की टीम ने संबंधित इकाइयों से भंडारित बालू एवं पत्थर से संबंधित वैध अनुज्ञप्तिभंडारण पंजी और परिवहन कागजातों की मांग की।
प्राप्त दस्तावेजों की विधिवत जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खनन विभाग ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह के निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेंगे, जिससे खनिज माफिया पर लगाम लगाई जा सके।


दो अवैध हाइवा वाहन जब्त, प्राथमिकी दर्ज

इसी क्रम में पत्थर खनिज के अवैध परिवहन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खनन विभाग की टीम ने दो पत्थर लदे हाईवा वाहनों को जब्त कर कांड्रा थाना को सुपुर्द किया। संबंधित वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।खनन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि: “जिले में खनिज संपदा के अवैध दोहन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी व्यवसायियों और संबंधित इकाइयों को खनिज नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है। नियमों के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई तय है।”

जिला प्रशासन का सख्त संदेश

जिला प्रशासन के इस सख्त रुख से यह स्पष्ट हो गया है कि अवैध खनन और परिवहन पर अब जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई होगी। उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न अंचलों में नियमित औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे।