नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, 125 किलोग्राम अमोनिया नाइट्रेट बरामद

SHARE:

Adityapur : सरायकेला-खरसावां पुलिस को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल प्रभावित कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत सिकरम्बा गांव के पास एक संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

स्टील कंटेनर में छिपाकर रखा गया था बारूद

संयुक्त सर्च अभियान के दौरान पहाड़ी क्षेत्र में छिपाकर रखे गए स्टील कंटेनर से 125 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट पाउडर बरामद किया गया। यह विस्फोटक सामग्री प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन द्वारा संभवतः किसी बड़े हमले के लिए संग्रहित की गई थी।

बम निरोधक दस्ते की सहायता से विस्फोटक विनष्ट

बरामद सामग्री को सुरक्षा के दृष्टिकोण से घटनास्थल पर ही बम निरोधक दस्ते की सहायता से निष्प्रभावी कर नष्ट कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विधिसम्मत आगे की जांच जारी है और नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

संयुक्त बलों की प्रभावी कार्रवाई

इस अभियान में सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया और उच्च स्तर की समन्वय क्षमता का परिचय दिया।

एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि “पुलिस की सतर्कता और समन्वित कार्रवाई से नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल किया गया है। इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Comment