Seraikela Kharsawan चांडिल झिमड़ी गांव में दुकानों में आगजनी के बाद बवाल, पुलिस बल पर पथराव, कई घायल

    
Chandil : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झिमड़ी गांव में शनिवार देर शाम हालात उस समय बिगड़ गए जब असामाजिक तत्वों ने दो से तीन दुकानों में आग लगा दी। आगजनी की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया।



सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, मगर आक्रोशित भीड़ ने पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव भी किया गया, जिसमें पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ जवानों को चोटें भी आई हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत खुद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की।

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर कड़ी सजा दी जाएगी। वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर गश्त बढ़ा दी गई है। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। गांव और आसपास के इलाकों में स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए निगरानी लगातार जारी है।



Leave a Comment