Seraikela : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत गंजिया बैराज का रविवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बैराज से संचालित सिंचाई परियोजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना से अब तक वंचित ग्रामीण क्षेत्रों को डीप एरिगेशन प्रणाली से जोड़ने की व्यवस्था की जाए, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने गंजिया बैराज क्षेत्र को संभावित पर्यटन स्थल के रूप में चिह्नित किया और प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया को निर्देश दिया कि इस संदर्भ में संशोधित प्रस्ताव तैयार कर जिला मुख्यालय को प्रेषित किया जाए।
इसके पश्चात श्री सिंह ने उपस्थित किसानों से संवाद करते हुए उन्हें धान एवं गेहूं जैसे पारंपरिक फसलों के साथ-साथ फल, फूल एवं सब्जियों की वाणिज्यिक खेती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि आधुनिक एवं वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों को अपनाया जाए तो जल संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए उत्पादकता में बढ़ोतरी और किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है।
उपायुक्त ने यह भी आश्वासन दिया कि किसानों की उपज का उचित बाजार और लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा ठोस पहल की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज निर्माण की योजना पर भी कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे कृषि उपज के भंडारण और संरक्षण में सुविधा मिलेगी।
श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को सिंचाई सुविधा के उपयोग और तकनीकी मार्गदर्शन के लिए नियमित संपर्क और प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि क्षेत्र में कृषि विविधीकरण और ग्रामीण आय में वृद्धि संभव हो सके।
निरीक्षण के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया अभय कुमार द्विवेदी, सहायक अभियंता – खरकई डिवीजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
