सरायकेला-खरसावां में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर तस्करी में तीन गिरफ्तार

SHARE:

Adityapur  : सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरआईटी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की, जिसका वजन करीब 20 ग्राम बताया जा रहा है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान संजय गोस्वामी, सिरिल जोजो और रतन नाग उर्फ रतन लोहार के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर दल ने रोड नंबर-32, सूर्य मंदिर के पास स्थित सरकारी शौचालय के समीप छापामारी की और तीनों आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया।

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। सरायकेला पुलिस ने दावा किया है कि जिले में ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर पूरी तरह लगाम कसने के लिए अभियान और तेज़ किया जाएगा।

Leave a Comment