Udaipur: पूर्व में उदयपुर में तैनात रहे एक पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक युवती ने पुलिस अधिकारी पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने इस संबंध में राजस्थान पुलिस महानिदेशक (DGP) को शिकायत दी, जिसके बाद बड़गांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर शुरू हुआ शोषण
पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात वर्ष 2015 में फेसबुक के जरिए आरोपी हरेंद्रसिंह सौदा से हुई थी। सोशल मीडिया पर बातचीत के बाद दोनों के बीच फोन पर संपर्क बढ़ा और दोस्ती हो गई। आरोपी ने खुद को तलाकशुदा बताया और विश्वास जीत लिया।
थानाधिकारी रहते किया शारीरिक शोषण
2018 में युवती सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत थी, इसी दौरान आरोपी ने उससे आर्थिक मदद भी लेनी शुरू कर दी। जब युवती उदयपुर आती, तो आरोपी उसे घुमाने ले जाता। 2019 में जब उसका तबादला कोटा हुआ, तो जाने से पहले उसने युवती को प्रतापनगर स्थित एक फार्महाउस बुलाया और शादी का वादा कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
ब्लैकमेलिंग और धमकियां
इसके बाद आरोपी लगातार उसे रिसॉर्ट, किराए के मकान और सरकारी पुलिस क्वार्टर में बुलाकर संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। आरोपी ने अपने वेलागढ़ गांव स्थित रिसॉर्ट में भी शराब पिलाकर शोषण किया। जब युवती ने शादी की बात की, तो आरोपी टालमटोल करने लगा।
पीड़िता के मुताबिक, जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही, तो आरोपी ने अपने पुलिस अफसर होने का रौब दिखाया और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मई 2024 में आरोपी ने 10 लाख रुपये की मांग कर ब्लैकमेल किया, जिसके चलते पीड़िता को उसकी बात माननी पड़ी।
सर्विस रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया, गर्भपात कराया
आरोपी ने कई बार सर्विस रिवॉल्वर के दम पर भी पीड़िता का शोषण किया। जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो उसे जबरन गर्भपात की दवाएं दीं।
गैंगरेप की कोशिश, मारपीट और झूठा केस
20 सितंबर 2024 को आरोपी उसे स्पेक्ट्रम रिसॉर्ट स्थित अपने दोस्त भंवरसिंह के फ्लैट पर ले गया। वहां उसने अपने साथी गोवर्धन सिंह और अन्य दोस्तों के साथ गैंगरेप के लिए दबाव डाला। जब पीड़िता ने इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई।
जब पीड़िता ने आरोपी से दूरी बना ली और कानूनी कार्रवाई का फैसला किया, तो आरोपी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए सवीना थाने में झूठा केस दर्ज करा दिया। इसके बाद ASI कासिमदुल्ला ने पीड़िता के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे धमकाया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी पर कार्रवाई की मांग
इस गंभीर मामले में अब पुलिस जांच कर रही है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
