ReAdmissionIssue : जमशेदपुर के स्कूल में री-एडमिशन के नाम पर छात्रों का उत्पीड़न, शिकायत उपायुक्त को सौंपी

[the_ad id="14382"]

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर स्थित प्रगति सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्रों के अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उपायुक्त कार्यालय में लिखित शिकायत सौंपी है।

अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय के प्रिंसिपल अभिलाष गिरि द्वारा छात्रों को री-एडमिशन फीस जमा करने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। बिरसानगर ज़ोन नंबर 015, साधुडेरा स्थित इस विद्यालय में री-एडमिशन की अनिवार्यता थोप दी गई है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों पर अनावश्यक बोझ डाला जा रहा है।

शिकायत के अनुसार, जो छात्र री-एडमिशन फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें कक्षा से बाहर निकाल दिया जा रहा है और परीक्षा में भी बैठने नहीं दिया जा रहा है। इससे छात्रों की मानसिक स्थिति पर गंभीर असर पड़ रहा है और उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।

अभिभावकों ने उपायुक्त से मांग की है कि इस मामले की तत्काल जांच करवाई जाए और दोषी प्रिंसिपल पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी छात्र के शिक्षा अधिकार का हनन न हो।। यह मामला न केवल शिक्षा के अधिकार की अवहेलना है, बल्कि बाल अधिकारों और शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े करता है।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]