जमशेदपुर, 28 जुलाई।
सावन माह के पावन अवसर पर श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब सामाजिक संस्था ‘लोक समर्पण’ की ओर से श्रावण की तृतीय सोमवारी पर महाभोग का भव्य आयोजन किया गया। भालूबासा मेन रोड स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक हजारों श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से भोग ग्रहण किया।
बाबा बर्फानी के भव्य दर्शन बने आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम स्थल पर विशालकाय बाबा बर्फानी की झांकी स्थापित की गई थी, जिसे देखने और दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने कहा कि सावन के इस पावन दिन पर बाबा के ऐसे भव्य स्वरूप के दर्शन मिलना सौभाग्य की बात है।
गणमान्यजनों ने जताई श्रद्धा, भोग वितरण में लिया सहभाग
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, राजीव जयसवाल, कुलवंत सिंह बंटी, डॉ आर के अग्रवाल, डॉ राजीव ठाकुर, पप्पू उपाध्याय, जीवन साहु, सूरज सिंह, विकास शर्मा, बबलू गोप सहित कई सामाजिक व कॉर्पोरेट क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां शामिल रहीं। अतिथियों का अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।
संस्था की सामाजिक भावना की सराहना
संस्था अध्यक्ष ललित दास ने कहा कि “हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा भोलेनाथ को भोग अर्पित करने के बाद महाभोग का आयोजन किया गया, जिसमें हर वर्ग, हर समुदाय के लोगों ने भाग लेकर सामाजिक समरसता का परिचय दिया।” उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार और कृतज्ञता प्रकट की।
सेवा भाव से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था सचिव नीरज कुमार, अभिषेक अग्रवाल, ज्ञान सिंह चौहान, देव कैबर्ता, दीपक सिंह, मिथिलेश साव, रूपेश साहू, रितेश दत्ता, धीरज कैबर्ता, देवाशीष पोद्दार, सुभाष मुखी, गौरव केबर्ता समेत लोक समर्पण परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
