राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उत्क्रमित विद्यालय, मानगो में विधायक सरयू राय का हुआ अभिनंदन

SHARE:

Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा कि वह प्रयास करेंगे कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उत्क्रमित विद्यालय, मानगो को 10+2 विद्यालय के रूप में उत्क्रमित कराया जाए। साथ ही विद्यालय प्रबंधन की मांग पर उन्होंने विद्यालय में चहारदीवारी बनवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन इस संबंध में उन्हें लिखित आवेदन दे।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित गरिमापूर्ण स्वागत समारोह में विधायक राय ने कहा कि इस विद्यालय में वर्तमान में लगभग 500 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म और जातियों के बच्चे पढ़ते हैं। यह विद्यालय महात्मा गांधी के नाम पर है, इसलिए यहां की पढ़ाई गांधी जी के विचारों के अनुरूप हो तो यह और बेहतर होगा।

उन्होंने बताया कि विद्यालय के सामने एक दोमंजिला भवन उन्होंने बनवाया था। उनका उद्देश्य वहां गांधी संग्रहालय स्थापित करना था, जिसमें महात्मा गांधी के बचपन, दक्षिण अफ्रीका प्रवास और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान का विस्तार से उल्लेख हो। साथ ही संग्रहालय में गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ और ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ जैसे भजन सुनने की व्यवस्था हो ताकि यह एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बने। उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से इस भवन में नगर निगम ने अपना कार्यालय खोल दिया है। उनका प्रयास होगा कि निगम अपना कार्यालय कहीं और बनाए ताकि यह भवन गांधी संग्रहालय के रूप में इस्तेमाल हो सके।



विधायक राय ने सुझाव दिया कि जैसे निजी विद्यालयों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग (PTM) होती है, उसी प्रकार इस विद्यालय में भी नियमित रूप से अभिभावक-शिक्षक बैठक हो। इसमें बच्चों के घर-परिवार की स्थिति समझी जाए और गांधी जी के पर्यावरण, स्वच्छता जैसे विचारों को बच्चों के माध्यम से घरों और मोहल्लों तक पहुंचाया जाए।

उन्होंने कहा कि इस विद्यालय को महात्मा गांधी के सशक्त प्रतीक के रूप में विकसित किया जाएगा। उनका प्रयास होगा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी न रहे, अपनी चहारदीवारी बने और परिसर व्यवस्थित हो। साथ ही विद्यालय की पढ़ाई और परिणाम पर भी लगातार नजर रखी जाएगी। इससे पूर्व विद्यालय के अध्यक्ष नूर अहमद, प्रधानाध्यापिका फिरदौस बानो एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विधायक सरयू राय का अभिनंदन किया। प्रबंधन समिति ने उनके प्रति आभार जताया कि उनके प्रयासों से विद्यालय उत्क्रमित हो पाया है। समिति ने बताया कि जब श्री राय 2019 के पहले यहां के विधायक थे, तब विद्यालय में विकास कार्य हुए थे।

विद्यालय प्रबंधन ने हॉल और शौचालय की जर्जर स्थिति का भी मुद्दा उठाया और इन्हें सुधारने का अनुरोध किया। बाद में प्रबंधन समिति ने विधायक राय को पूरे विद्यालय परिसर का दौरा कराया और उन स्थानों को दिखाया जहां तत्काल सुधार की आवश्यकता है। इस अवसर पर विधायक के शिक्षा प्रतिनिधि एसपी सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment