सरायकेला खरसावां उत्पाद विभाग ने अवैध शराब भट्टियों पर की छापामारी, शराब और जावा जब्त

SHARE:

Adityapur : जिले के उत्पाद विभाग ने खरसांवा थाना क्षेत्र के ग्राम रीडिंग में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन अवैध चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया और लगभग 1000 किलोग्राम जावा नष्ट किया गया। साथ ही, लगभग 25 लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब भी जब्त की गई।

छापामारी दल में अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक, उत्पाद, सरायकेला अंचल; सौदागर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक, उत्पाद, चांडिल अंचल; बरियार हेंब्रम, गृह रक्षक बल; रंजीत कुमार, गृह रक्षक बल, तथा अन्य गृह रक्षक बल सदस्य शामिल थे।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए नियमित छापामारी अभियान चलाए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आवश्यकतानुसार कड़े विधिक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल अवैध भट्ठी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वाद दायर करने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें