सरायकेला में दुर्गा पूजा-­दशहरा पर प्रशासन की तैयारी तेज, उपायुक्त और एसपी ने की बैठक

SHARE:

Adityapur : दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी पूजा पंडाल समितियों को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, अग्निशमन यंत्र और प्राथमिक उपचार की सुविधा सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए पृथक प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएं तथा आपात स्थिति के लिए वैकल्पिक निकास अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो।

पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने कहा कि पुलिस बल की सर्वोच्च प्राथमिकता शांति-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूजा समितियों से माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कराएं और पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराएं।

Leave a Comment