सरायकेला-खरसावां। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनाबद्ध निधि एवं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित योजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।
उपायुक्त ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अधोसंरचना से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं की भौतिक प्रगति और वित्तीय उपयोगिता दोनों पर बराबर ध्यान देना जरूरी है।
डीसी ने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले और अनियमितता करने वाले संवेदकों पर नियमसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य और निर्धारित समयसीमा के पालन पर जोर दिया।
