प्रेस सम्मेलन में मीडिया और प्रशासन ने साझा किए विचार
सरायकेला-खरसावां : जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने शनिवार को सूचना भवन, सरायकेला में प्रेस सम्मेलन-2025 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी मुकेश कुमार लुनायत, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनमोहन सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों और जिले के मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर जिला प्रशासन ने मीडिया कर्मियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए सरकारी योजनाओं में मीडिया की भूमिका और उनके योगदान को लेकर गहन चर्चा की।
पत्रकारों को जोड़ने की योजना, डीसी ने साझा की जानकारी
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन स्थानीय पत्रकारों को सामाजिक कल्याण योजनाओं से जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया में सरकारी योजनाओं से संबंधित त्रुटियों की खबरें आने पर प्रशासन उन कमियों को दूर करने में तेजी से काम करता है।
डीसी ने मीडिया कर्मियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड और आंचलिक स्तर के पत्रकारों को सहायता प्रदान करने के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है।
एसपी ने मीडिया को बताया प्रशासन की आंख और कान
कार्यक्रम के दौरान जिले के एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने मीडिया की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि कई बार ऐसी खबरें प्रकाशित होती हैं, जिनकी जानकारी प्रशासन को नहीं होती। ऐसे में मीडिया प्रशासन की आंख-कान की तरह काम करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज में आलोचक की भूमिका निभाता है, जो स्वच्छ और पारदर्शी प्रशासन के लिए बेहद जरूरी है।
संवाद के जरिए सशक्त होगा प्रशासन और मीडिया का रिश्ता
इस प्रेस सम्मेलन ने प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय और पारदर्शिता की नींव रखी। डीसी और एसपी ने मीडिया को प्रशासन का अभिन्न अंग बताते हुए सहयोग और संवाद बनाए रखने पर जोर दिया।