गुड़गांव/जमशेदपुर:
झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजुल हसन से मंगलवार को मझगांव विधायक संजीव सरदार और निरल पूर्ति ने गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में मुलाकात की। नेताओं ने मंत्री हसन के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व मंत्री हफिजुल हसन का ओपन हार्ट सर्जरी का सफल ऑपरेशन मेदांता अस्पताल में हुआ था। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हसन जी हमेशा जनसेवा में अग्रणी रहते हैं, और हम सबकी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर पुनः अपने कर्तव्यों को निभाएं।
मौके पर विधायक निरल पूर्ति ने भी मारांग बुरु से प्रार्थना की कि मंत्री जी को संपूर्ण आरोग्यता प्रदान करें।
