बहरागोड़ा। बहरागोड़ा के विधायक श्री समीर कुमार मोहंती के केंद्रीय झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सचिव पद पर चयनित होने के उपलक्ष्य में सोमवार शाम पूर्वांचल कमिटी द्वारा पार्टी कार्यालय में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

इस मौके पर प्रखंड कमिटी के सदस्यों और झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक को फूल-माला पहनाकर, मिठाइयाँ खिलाकर और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम में झामुमो के वरिष्ठ नेता, प्रखंड अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। सभी ने श्री मोहंती को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होगा।

अपने स्वागत से अभिभूत विधायक श्री मोहंती ने सभी के समर्थन के लिए आभार जताया और कहा कि वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने तथा क्षेत्र के समग्र विकास हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।

मौक़े पर मुख्य रूप से झामुमो नेता सह प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, मुन्ना होता, जगदीश साव, हिमांशु सोम, पिंटू दत्त, पीयूष नंदी, लालमोहन मुर्मू, अशोक सेन, राकेश दास, कमल दत्त, जूना सोम समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।