Sahiya Tablet Scheme सरकार ने 42,000 सहिया बहनों को अत्याधुनिक टैब देने का ऐलान किया, जिससे वे स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर मॉनिटरिंग कर सकेंगी। जानें पूरी खबर।

हर जिले में होगा सहिया बहनों का सम्मान समारोह

RANCHI : जामताड़ा, रविवार: झारखंड की 42,000 सहिया बहनों को अब अत्याधुनिक टैबलेट दिया जाएगा, जिससे वे अपने कार्य क्षेत्र की गतिविधियों और कार्यप्रणाली की बेहतर मॉनिटरिंग कर सकेंगी। यह घोषणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सहिया साथी सम्मान समारोह के दौरान की।

मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में हर जिले में सहिया बहनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने 42 सहिया और सीएसओ को विशेष रूप से सम्मानित भी किया।

जामताड़ा को मेडिकल कॉलेज की सौगात

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा की जनता ने उन्हें तीसरी बार विधायक चुना है, और इसके बदले वे जनता को मेडिकल कॉलेज की सौगात दे रहे हैं। यह क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

सहिया बहनों को डिजिटल उपकरण मिलने से उनके कामकाज में पारदर्शिता और कार्यक्षमता बढ़ेगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

Leave a Comment