साहिबगंज महाविद्यालय में इग्नू की सत्रांत परीक्षा का सफल आयोजन

SHARE:

साहिबगंज: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जून 2025 सत्रांत परीक्षा का आयोजन मंगलवार को साहिबगंज महाविद्यालय (अध्ययन केंद्र 3605) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जहां यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसका निरीक्षण इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देवघर से नियुक्त ऑब्जर्वर डॉ. मृदुला सिन्हा ने किया। उधर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डॉ. ध्रूब ज्योति कुमार सिंह ने परीक्षा संचालन की देखरेख की और बताया कि प्रथम पाली में 13 विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें कुल 76 परीक्षार्थियों में से 68 उपस्थित और 8 अनुपस्थित रहे। वही द्वितीय पाली में 221 परीक्षार्थियों में से 199 उपस्थित और 21 अनुपस्थित थे जहां परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई। आगे डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि इग्नू में जुलाई 2025 सत्र के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, मास्टर्स, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों में नामांकन प्रक्रिया जारी है जहां इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन अथवा अध्ययन केंद्र पर संपर्क कर नामांकन करा सकते हैं। वही अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं इग्नू अध्ययन केंद्र 3605, साहिबगंज महाविद्यालय, साहिबगंज में संपर्क स्थापित कर जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें