सरायकेला में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने दिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश

SHARE:

Seraikela:समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की।

बैठक के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों, पोषण कार्यक्रम, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना तथा कंबल वितरण कार्यक्रम की स्थिति पर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गई।

उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के रिक्त पदों पर सभी नियुक्तियां पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाएं। उन्होंने कहा कि जिले में पोषण से वंचित परिवारों की पहचान एक प्राथमिकता है और ऐसे परिवारों को विभागीय योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया तेज की जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से अभी तक वंचित किशोरियों के आवेदन अभियान चलाकर एकत्रित किए जाएं तथा उनके सत्यापन और स्वीकृति में किसी प्रकार की देरी न हो।

उपायुक्त ने CDPO और महिला पर्यवेक्षिकाओं को नियमित निरीक्षण करने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को समय-समय पर उपलब्ध कराया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने सभी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

Leave a Comment