मंडरो में आयोजित कांग्रेस जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुई ग्रामीण विकास मंत्री सहित अन्य कांग्रेसी नेता

SHARE:

मंडरो: कला सांस्कृतिक भवन में रविवार को कांग्रेस पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। जहां इस बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उधर बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान 2025 को लेकर अतिथि के रूप में साहिबगंज जिला प्रभारी सह ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया, प्रदेश से नियुक्त अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लिए। उधर बैठक को संबोधित करते हुए एआईसीसी पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया ने संगठन सृजन के तहत जिलाध्यक्ष के चयन के लिए सारी प्रक्रियाओं को बताया।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा पहले ऊपर से संगठन बनाया जाता था लेकिन राहुल गांधी के नेतृत्व में अब धरातल से ऊपर जमीनी नेताओं को लेकर संगठन बनाया जा रहा है। जहां पर्यवेक्षक होने के नाते जिला के बाद प्रखंड में वहां के कमेटी के साथ बैठक करेंगें। वही वन टू वन मीटिंग करके उनसे रायसुमारी करेंगें ताकि सभी के सहयोग से ऐसे जिलाध्यक्ष का चयन करने का प्रयास करेंगें जो पूरे संगठन को लेकर चले और यहां का संगठन काफी मजबूत बनाए। वही राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि संगठन का कार्य हमेशा चलते रहता है, जिन्हें इच्छा है वह अपने अपने प्रखंडों में ऑफलाइन आवेदन करें जिस पर पर्यवेक्षक विचार करेंगें। इस बैठक में जिलाध्यक्ष बरकत खान, प्रदेश सचिव अनिल ओझा, ठाकुरगंगटी प्रखंड अध्यक्ष अवधेश ठाकुर, उपाध्यक्ष अजीज अंसारी समेत अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment