जमशेदपुर। आरटीआई कार्यकर्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सह अधिवक्ता दिल बहादुर के नेतृत्व में रविवार को राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिला और एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि राज्य सूचना आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग और अन्य संवैधानिक संस्थाओं में लंबित रिक्त पदों पर आयुक्तों और अध्यक्षों की नियुक्ति तुरंत की जाए, ताकि आम जनता अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए न्याय पा सके।
साथ ही, प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि संघ के महासचिव कृतिवास मंडल और आरटीआई कार्यकर्ता सुनील मुर्मू को हाल ही में धमकियां दी गईं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रतिनिधिमंडल ने आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए ठोस नीति बनाने और धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इसके अलावा, सरकार से उन अधिकारियों की जांच करने की अपील की गई, जो भ्रष्टाचार मुक्त शासन में बाधक हैं और धमकी देने वालों को संरक्षण दे रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल में सदन ठाकुर, दिनेश कुमार कीनू, सुलोचना मुंडा, दिनेश कर्मकार, ऋषेंदु केशरी, नीरज, कृतिवास मंडल सहित कई सदस्य शामिल थे।
