आरसेटी में 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

SHARE:

साहिबगंज: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से तीस दिवसीय एसी फ्रिज रिपेयर एंड सर्विसिंग और जेनरल एडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हो गया। जहां आरसेटी प्रशिक्षक राजहंस कुमार एवं उपेंद्र गोप ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य का कामना की। वही आरसेटी प्रशिक्षक राजहंस कुमार ने बताया क़ी प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर उनको मुख्य धारा सह रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण देना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड आजीविका सखी मंडल जेएसएलपीएस की कुल तीस दीदियों के बच्चे को प्रशिक्षण दिया गया है। जहां यह प्रशिक्षण प्राप्त कर ये युवा एसी रिपेयर एंड फ्रिज रिपेयर करते हुए अपनी आजीविका को मजबूत करने में सक्षम हो पाएंगे। साथ ही साथ बचत की आदत को डालने को लेकर भी उन्हें प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 31 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया जो जिले के विभिन्न प्रखंडों राजमहल, बरहरवा, पतना, बोरियो, बरहेट एवं तालझारी के प्रशिक्षु उपस्थित हैं। इस मौके पर आरसेटी के सहायक रंजीत कुमार ठाकुर, आकाश कुमार, तौफीक आलम, सुरेन्द्र मुर्मू व नीरज कुमार शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Comment