आरएसबी ट्रांसमिशन यूनिट-1 में रक्तदान शिविर आयोजित, 255 यूनिट रक्त संग्रहित

SHARE:

आदित्यपुर। शनिवार को आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी यूनिट-1 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एसके बेहरा ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी संगीता बेहरा, एचआर हेड जया सिंह समेत कंपनी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में कुल 250 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

25 वर्षों से निभा रहे सामाजिक दायित्व

उद्घाटन अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट एसके बेहरा ने कहा कि आरएसबी ग्रुप बीते 25 वर्षों से अपने विभिन्न प्लांट्स में सामाजिक दायित्व के तहत नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करता आ रहा है। उन्होंने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “कंपनी का उद्देश्य केवल औद्योगिक प्रगति नहीं, बल्कि सामाजिक कल्याण में भी योगदान देना है।” उन्होंने यह भी बताया कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा और समाजहित से जुड़ी कई योजनाएं लगातार संचालित की जा रही हैं।

समाजसेवी संगीता बेहरा ने दी प्रेरणा

समाजसेवी संगीता बेहरा ने कहा कि, “रक्तदान एक महान कार्य है और आरएसबी हमेशा इस तरह की सकारात्मक पहल में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। ऐसे आयोजनों से समाज में प्रेरणा और जागरूकता का संचार होता है।”

मानवता के लिए समर्पित सोच : जया सिंह

कंपनी की एचआर हेड जया सिंह ने कहा कि, “आरएसबी की सोच केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए है। गर्मी, सर्दी या बारिश—इन सबके बावजूद जब कुछ अच्छा करना होता है तो लोग पीछे नहीं हटते। कर्मचारियों का उत्साह इस बात का प्रमाण है।”

सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चला शिविर

यह रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें भारी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया और 255 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जो आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं में उपयोगी सिद्ध होगा।

Leave a Comment