गोपाल खेमका की हत्या के विरोध में रोटरी क्लब का शांतिपूर्ण पैदल मार्च, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

Jamshedpur : बुधवार को जोरदार बारिश के बावजूद जमशेदपुर के विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्यों ने पटना में हुए रोटरी क्लब पदाधिकारी एवं प्रख्यात व्यवसायी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या के विरोध में मौन पैदल मार्च निकाला। यह मार्च रवींद्र भवन से शुरू होकर पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय तक शांतिपूर्ण रूप से आयोजित किया गया।

मार्च का नेतृत्व रोटरी के क्षेत्रीय निदेशक शरत चंद्रा, विजय मेहता, कुसुम ठाकुर, प्रतीम बनर्जी, डॉ. आर. भरत एवं डी.एन. जेना ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

इस ज्ञापन में उन्होंने गोपाल खेमका के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी व कठोर दंड की मांग की। साथ ही नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अपराध पर नियंत्रण, पुलिस गश्ती बढ़ाने जैसे बिंदुओं को भी प्रमुखता से उठाया।

मार्च में रोटरी के सभी क्लबों के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं केपीएस रोटरी क्लब युवा शाखा के युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही।
सभी ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि समाज में किसी भी प्रकार की हिंसा और अपराध के खिलाफ रोटरी क्लब शांतिपूर्वक लेकिन मजबूती से अपनी आवाज उठाता रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें