Jamshedpur : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन द्वारा गुरुवार को डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर साकची स्थित एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छह डॉक्टरों और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में सम्मानित डॉक्टरों में डॉ. निर्मल कुमार, डॉ. पी. सरकार, डॉ. बिपिन कुमार गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रघुमणि और डॉ. एकता अग्रवाल शामिल थे, जबकि सीए सरोज कुमार झा को उनके वित्तीय क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
क्लब की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता ने कहा कि “चिकित्सक हमारे स्वास्थ्य के संरक्षक होते हैं, जो अपने समर्पण और विशेषज्ञता से जीवन रक्षक की भूमिका निभाते हैं।”
सचिव नीलम जायसवाल ने डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट की तुलना करते हुए कहा कि “जहां डॉक्टर हमारे शरीर का ख्याल रखते हैं, वहीं सीए हमारे आर्थिक स्वास्थ्य का मार्गदर्शन करते हैं।”
डॉ. निर्मल कुमार, जो एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष हैं, ने कहा कि “एक डॉक्टर कभी रिटायर नहीं होता, क्योंकि मरीज को स्वस्थ देखकर जो सुकून मिलता है, वह किसी भी फीस से अधिक मूल्यवान होता है।”
क्लब की वरिष्ठ सदस्य कुसुम ठाकुर ने सभी सम्मानित डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट का आभार जताया कि उन्होंने रोटरी के इस छोटे से प्रयास को स्वीकार किया। कार्यक्रम के समापन पर उपाध्यक्ष ममता मिश्रा ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस गरिमामयी आयोजन में रोटरी ग्रीन के सदस्य संजय बाजपेयी, प्रदीप मिश्रा, फजल इमाम, सौविक साहा, सोरोजित दत्ता समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।