सामाजिक उत्तरदायित्व में रोटरी ग्रीन की भूमिका सराहनीय: सौरव रॉय | श्रेष्ठ नवोदित रोटरी क्लब का सम्मान मिला

SHARE:


जमशेदपुर, 17 जुलाई।
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन ने सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में अपने उल्लेखनीय कार्यों से ‘श्रेष्ठ नवोदित रोटरी क्लब’ का सम्मान प्राप्त किया है। बुधवार की देर शाम यूनाइटेड क्लब, जमशेदपुर में आयोजित द्वितीय अधिष्ठापन समारोह में टाटा स्टील के सीएसआर प्रमुख सौरव रॉय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और क्लब के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की।

रोटरी क्लब ग्रीन की उपलब्धियां सराहनीय: सौरव रॉय

श्री रॉय ने अपने संबोधन में कहा,

> “किसी संस्था की सार्थकता तभी है, जब वह अपने उद्देश्य के अनुरूप समाज में प्रभावी भूमिका निभाए। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन ने एक वर्ष की अवधि में जिस समर्पण से सामाजिक कार्य किए, वह प्रशंसनीय है।”
उन्होंने कहा कि टाटा स्टील सदैव से सीएसआर के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याणकारी गतिविधियों में अग्रणी रहा है और रोटरी जैसे संगठन इस कार्य को और गति दे रहे हैं।



नई कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ

समारोह में अनन्ना दत्ता को वर्ष 2025–26 के लिए पुनः अध्यक्ष चुना गया, जबकि नीलम जायसवाल को सचिव बनाया गया।
अन्य पदाधिकारियों में:

ममता मिश्रा – उपाध्यक्ष

कुसुम ठाकुर – कोषाध्यक्ष


पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (PDG) प्रतीम बनर्जी ने नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

विशिष्ट अतिथियों ने की सराहना और मार्गदर्शन

समारोह में विशिष्ट अतिथि संजीव ठाकुर ने रोटरी क्लब के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला।
उपस्थित अन्य वरिष्ठ रोटरी पदाधिकारियों में शामिल थे:

रीजनल डायरेक्टर शरत चंद्रा

पीडीजी डॉ. आर. भरत

पीडीजी संजीव ठाकुर

पीडीजी रोनी डी कोस्टा


इन सभी ने क्लब के विगत एक वर्ष के उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और नए सत्र के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।

सहेली सेंटर की महिलाओं के थैले बने आकर्षण

समारोह में सभी अतिथियों को रोटरी ग्रीन द्वारा संचालित ‘सहेली सेंटर’ की महिलाओं द्वारा निर्मित कागज के थैलों में उपहार भेंट किए गए, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

उपस्थित गणमान्य लोग

कार्यक्रम में अरुण झा, डॉ. एकता अग्रवाल, सुचंदा बनर्जी, एकता सतीजा, मिनीबाला सोरेन, सरोजित दत्ता, डीएन जेना, विनीता झा, ममता मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, पूनम झा, संजय बाजपेयी, सौविक साहा, नानक सिंह सग्गू, एवं अन्य कई रोटरी सदस्य शामिल हुए।

Leave a Comment