Jamshedpur : इस स्वतंत्रता दिवस पर रॉबिन हुड आर्मी (RHA) ने देशव्यापी अभियान ‘मिशन संकल्प 78’ की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य है 78 लाख नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराना और देशभर में 78 सार्वजनिक स्थलों को संवारना।
जमशेदपुर टीम के प्रमुख लक्ष्य:
✔ 2.5 लाख कच्चे भोजन पैकेट ज़रूरतमंद परिवारों को देना
✔ 2 सामुदायिक स्थानों को साफ़-सुथरा और हरित बनाना
दान में क्या दें?
चावल, दाल, सोया चंक्स, बिस्किट, नमक – ये “खुशियों की पोटली” का हिस्सा बनेंगे।
अरुण ठाकुर (RHA जमशेदपुर प्रतिनिधि) ने कहा मिशन संकल्प 78 सिर्फ एक अभियान नहीं, यह एक आंदोलन है। हर योगदान किसी की ज़िंदगी में उम्मीद और सम्मान की रोशनी ला सकता है।”
भावानी अग्रवाल, टीम की प्रमुख स्वयंसेवक, ने जोड़ा यह पूरा मिशन लोगों द्वारा ही चलाया जा रहा है – स्वयंसेवकों और नागरिकों द्वारा। हम दिखा रहे हैं कि मिलकर बदलाव लाया जा सकता है।”
📞 संपर्क करें:
अरुण ठाकुर – +91 8877173581
भावानी अग्रवाल – +91 9334804083
इस स्वतंत्रता दिवस पर थोड़ा दीजिए, मुस्कान फैलाइए, बदलाव का हिस्सा बनिए।
