CM Rural Road Scheme : विधायक मंगल कालिंदी ने किया 1.84 करोड़ की सड़क योजना का शिलान्यास

[the_ad id="14382"]

जमशेदपुर :  जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लुआबासा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत कासकमगोड़ा से बैजनाथडीह, शांतिपुर तक 1.8 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने किया। इस परियोजना की लागत 1 करोड़ 84 लाख रुपए है।



इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए यह सड़क निर्माण कार्य उनकी अनुशंसा पर स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे यातायात में सुविधा हो और ग्रामीण विकास को गति मिले।



कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह, झामुमो नेता पंकज गोप, रजनी दास, नवमी सिंह, बिश्राम प्रसाद, घासीराम बारदा, सुपाई मुर्मू, लालचंद सोरेन, चरण सोरेन, दीकु मेलगंडी, घनश्याम सोरेन, निरसो मुर्मू, डॉक्टर बारदा, प्रकाश दूबे, बिमलेश कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



विधायक ने निर्माण एजेंसी को कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से सड़क निर्माण पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।

Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]