राजद जिला अध्यक्ष शंभू चौधरी की प्रेस वार्ता: एक सप्ताह में संगठन का होगा पुनर्गठन, निकाय चुनावों में सभी सीटों पर उतारेगा उम्मीदवार मानगो मेयर पद को ओबीसी के लिए आरक्षित करने की माँग, ट्रैफिक व्यवस्था पर जताई चिंता

SHARE:


जमशेदपुर।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की जिला कमेटी द्वारा सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष श्री शंभू चौधरी ने संगठन के विस्तार एवं आगामी रणनीति को लेकर कई अहम घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि आने वाले एक सप्ताह के भीतर जिला एवं महानगर कमेटियों का व्यापक विस्तार किया जाएगा, ताकि संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त और सक्रिय बनाया जा सके।

महिला, छात्र, युवा, ओबीसी, अल्पसंख्यक व श्रमिक मोर्चा का होगा विस्तार

प्रेस वार्ता में श्री चौधरी ने बताया कि जिला एवं महानगर स्तर पर महिला प्रकोष्ठ, छात्र विंग, युवा विंग, ओबीसी प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विंग और श्रमिक मोर्चा सहित सभी फ्रंटल संगठनों का पुनर्गठन किया जाएगा। यह पहल संगठनात्मक मजबूती के लिए अहम साबित होगी।

निकाय चुनावों में राजद उतारेगा मजबूत प्रत्याशी

उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी नगर निगम एवं निकाय चुनावों में राजद पूरी मजबूती से भागीदारी करेगा। चाकुलिया, जुगसलाई, मानगो समेत अन्य शहरी निकाय क्षेत्रों में पार्टी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी और जनता के समक्ष एक सशक्त विकल्प पेश करेगी।

मानगो मेयर पद के लिए ओबीसी आरक्षण की माँग

राजद ने प्रस्तावित मानगो नगर निगम के मेयर पद को ओबीसी के लिए आरक्षित करने की माँग की है। श्री चौधरी ने कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा जाएगा। अगर सरकार से अपेक्षित जवाब नहीं मिला, तो जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।

वरिष्ठ नागरिकों व पत्रकारों के लिए रेलवे छूट की माँग

प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नागरिकों एवं मीडियाकर्मियों के लिए रेलवे छूट की पुनर्बहाली की माँग भी प्रमुखता से उठाई गई। राजद ने चेताया कि यदि केंद्र सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती, तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और दुर्व्यवहार पर लगाम की माँग

महानगर अध्यक्ष रमेश राय ने कहा कि जमशेदपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता है। चेकिंग के नाम पर आम नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर अविलंब रोक लगनी चाहिए।

प्रमुख नेताओं की रही मौजूदगी

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके अलावा कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे, जिनमें कमलदेव सिंह, जोगेंद्र यादव, नसीम अंसारी, कन्हैया यादव, सैयद अलाउद्दीन, सलीम, जितेश तिवारी, नूरजमा, कश्मीरी यादव, संजय यादव, नवीन कुमार, ब्रह्मदेव मंडल, वीरेंद्र यादव, सपना, अनीता सिंह आदि शामिल थे।



Leave a Comment