जमशेदपुर, 22 जुलाई 2025।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) झारखंड इकाई ने श्रमिकों के हितों को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए मंगलवार को उप श्रम आयुक्त से मुलाकात कर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राजद झारखंड के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ई. जनार्दन कुमार ने किया।
ज्ञापन में श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा अधिकार, न्यूनतम वेतन की गारंटी, कार्यस्थल की बेहतर परिस्थितियाँ और ठेका श्रमिकों की समस्याओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता के साथ उठाया गया। राजद नेताओं ने उप श्रम आयुक्त से अनुरोध किया कि इन मुद्दों पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई की जाए ताकि श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री शंभू चौधरी, सारायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष श्री बैजू कुमार, महानगर अध्यक्ष श्री रमेश राय, योगिंदर यादव, राजेश यादव और निर्मल यादव जैसे वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर श्रमिकों की स्थिति में सुधार की मांग की और श्रम विभाग से हस्तक्षेप की अपील की।
राजद नेताओं ने स्पष्ट किया कि पार्टी श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय और उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं करेगी और यदि आवश्यक हुआ तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा।
ई. जनार्दन कुमार ने आशा व्यक्त की कि श्रम विभाग श्रमिकों से जुड़े इन ज्वलंत मुद्दों को गंभीरता से लेकर शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाएगा।
