घाटशिला महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. एस. पी. सिंह की शोध पत्रिका का कुलपति ने किया लोकार्पण

SHARE:

Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय, चाईबासा में आयोजित एक विशेष समारोह में घाटशिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा संपादित शोध पत्रिका “मनुष्य और पर्यावरण की राजनीति” का विधिवत लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने पत्रिका का अनावरण करते हुए इसे शैक्षणिक क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताया और डॉ. सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस लोकार्पण समारोह में विश्वविद्यालय के कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

सीसीडीसी डॉ. आर. के. चौधरी

कुलानुशासक डॉ. राजेंद्र भारती

रजिस्ट्रार डॉ. परशुराम सिआल

वित्त पदाधिकारी डॉ. बी. के. सिंह

संपादक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह
शामिल थे।


पांच भाषाओं में प्रकाशित हुआ पहला अंक

संपादक डॉ. एस. पी. सिंह ने जानकारी दी कि यह बहुभाषी शोध पत्रिका है और इसके प्रथम अंक में पाँच भाषाओं में शोध आलेख प्रकाशित किए गए हैं। आगे चलकर भारतीय संविधान में मान्यता प्राप्त सभी भाषाओं में प्राप्त शोध आलेखों को इस पत्रिका में स्थान देने का प्रयास किया जाएगा।

शोध कार्य को मिलेगा नया मंच

सीसीडीसी डॉ. आर. के. चौधरी ने इस पत्रिका को शोध एवं अकादमिक उन्नयन का एक सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि जब वे घाटशिला कॉलेज में प्राचार्य थे, तब इस शोध पत्रिका को प्रकाशित करने का संकल्प लिया गया था, जो आज साकार हुआ।

उन्होंने यह भी बताया कि शोधपत्रों के प्रकाशन से शिक्षकों को पदोन्नति में विशेष सुविधा मिलेगी, जिससे शिक्षकों के अकादमिक विकास के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी मदद मिलेगी।

कुलपति ने सराहा प्रयास

कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने डॉ. सिंह के इस प्रयास को शिक्षा जगत में प्रेरणादायक पहल करार दिया और कहा कि ऐसे कार्यों से न केवल शिक्षकगण शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं, बल्कि छात्रों के लिए भी गंभीर अध्ययन व अनुसंधान का वातावरण निर्मित होता है।

Leave a Comment