जमशेदपुर (बिष्टुपुर)। सर्किट हाउस नॉर्दर्न टाउन क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक सुनियोजित एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का सायरन ठीक शाम 5 बजे बजते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मैदान में चल रहे क्रिकेट मैच को छोड़ बच्चे जमीन पर लेट गए, ताकि हवाई हमले के संभावित असर से बचा जा सके।

ड्रिल के तहत ‘एयर स्ट्राइक’ सर्किट हाउस एरिया के महारानी मेंशन के ए ब्लॉक पर दिखाई गई। हमले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर डीसी अनन्य मित्तल, एसडीओ शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी और सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल समेत कई अधिकारी पहुंच गए। सिविल डिफेंस के जवानों ने तत्काल बिल्डिंग को घेर लिया और अग्निशमन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

बिल्डिंग के अंदर घुसे सिविल डिफेंस कर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार ‘एयर स्ट्राइक’ से बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा है और कई ‘लोग घायल’ हुए हैं। घायलों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन इस दौरान लगाई गई सीढ़ी अचानक टूट गई। स्थिति को संभालते हुए जवानों ने रस्से की मदद से घायलों को नीचे उतारा।

बाद में एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सुरक्षित रूप से निकाला गया और पहले से चिन्हित सेफ हाउस ‘निर्मल भवन’ पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल ‘अभिनेताओं’ को टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) भेजा गया।

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मॉक ड्रिल के समापन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि, “यह मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और हमारी प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक सफल प्रयास रहा। सभी एजेंसियों ने तालमेल के साथ कार्य किया।”