IndusInd Bank पर RBI की सफाई
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निजी क्षेत्र के IndusInd Bank को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। केंद्रीय बैंक ने बैंक के डिपोजिटर्स को आश्वस्त करते हुए कहा कि IndusInd Bank की वित्तीय स्थिति मजबूत है और इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
RBI ने 15 मार्च को जारी एक बयान में स्पष्ट किया कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और इसका कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (CAR) 16.46% है, जो कि बैंकिंग मानकों के अनुसार संतोषजनक माना जाता है।
IndusInd Bank की वित्तीय स्थिति कैसी है?
हाल ही में IndusInd Bank ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया था कि उसके अकाउंटिंग सिस्टम में कुछ गड़बड़ी पाई गई है। इसके चलते निवेशकों और डिपोजिटर्स में चिंता बढ़ गई थी, जिससे बैंक के शेयरों में करीब 27% की गिरावट दर्ज की गई।
हालांकि, RBI ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि बैंक के प्रॉविजन कवरेज रेश्यो (PCR) 70.20% और लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो (LCR) 113% है, जो नियामकीय मानकों से बेहतर स्थिति को दर्शाता है।
बैंक की वित्तीय सेहत को लेकर क्या कर रही है RBI?
RBI ने बैंकिंग सेक्टर की स्थिरता बनाए रखने के लिए IndusInd Bank पर नज़दीकी नज़र रखी हुई है। साथ ही, बैंक ने अपनी वित्तीय स्थिति की व्यापक समीक्षा के लिए बाहरी ऑडिटर्स को नियुक्त किया है।
RBI का निर्देश:
बैंक को अपनी अकाउंटिंग गड़बड़ी को वित्तीय वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही के भीतर सुधारना होगा।
सभी स्टेकहोल्डर्स को पूरी जानकारी देना अनिवार्य होगा।
क्या डिपोजिटर्स को चिंता करनी चाहिए?
RBI ने स्पष्ट किया है कि IndusInd Bank पूरी तरह से सुरक्षित है और डिपोजिटर्स को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बैंक के पास पर्याप्त पूंजी है और वह किसी भी संभावित वित्तीय संकट से निपटने में सक्षम है।
:
