60 लाख राशनकार्डधारियों को तीन महीने का नमक और चीनी मुफ्त में मिलेगा, खरीद प्रक्रिया शुरू

SHARE:

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के 60 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल, मई, जून) के लिए कार्डधारियों को फ्री फ्लो आयोडाइज नमक और चीनी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस योजना के तहत 27,000 क्विंटल चीनी और 1,95,000 क्विंटल आयोडाइज नमक की खरीद की जाएगी। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी हैं। झारखंड राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड ने खरीद प्रक्रिया का जिम्मा संभाला है।

राज्य सरकार का यह कदम गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें