देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आगामी 1 अगस्त को धनबाद स्थित आईआईटी (आईएसएम) में आयोजित 45वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। यह समारोह संस्थान के शताब्दी वर्ष के ऐतिहासिक मौके पर आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच साझा करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सलाहकार डॉ. पी.के. मिश्रा को इस अवसर पर मानद “डॉक्टर ऑफ साइंस (D.Sc.)” की उपाधि प्रदान की जाएगी।
समारोह में विभिन्न संकायों से उत्तीर्ण लगभग 2000 विद्यार्थियों को उपाधियां सौंपी जाएंगी। इस ऐतिहासिक समारोह की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू इस संस्थान में आने वाली देश की तीसरी राष्ट्रपति होंगी। उनसे पहले डॉ. राजेंद्र प्रसाद और प्रणब मुखर्जी जैसे गणमान्य राष्ट्रपतियों की उपस्थिति इस संस्थान के इतिहास को गौरवान्वित कर चुकी है।
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के लिए यह शताब्दी वर्ष अत्यंत गौरवपूर्ण है, जहां देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति की उपस्थिति इस गौरव को और भी ऐतिहासिक बना देगी।
