रांची में चाचा ने दिव्यांग भतीजी का किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात; गिरफ्तार

SHARE:

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सगा चाचा अपनी दिव्यांग नाबालिग भतीजी का कई महीनों से यौन शोषण कर रहा था। नाबालिग गर्भवती हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसका जबरन गर्भपात भी करवा दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी चाचा केतरा बेदिया को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

परिवार की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग के परिजनों को तब सच्चाई का पता चला जब गर्भवती होने की स्थिति स्पष्ट हो गई। इसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई, जिसमें बलात्कार और गर्भपात की पुष्टि हुई। शिकायत के आधार पर चान्हो थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी चाचा ही इस घिनौनी वारदात का जिम्मेदार है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही, जिस डॉक्टर ने पीड़िता का गर्भपात कराया, उसकी भी तलाश जारी है।

ट्यूशन टीचर ने भी की थी छेड़खानी, गिरफ्तार

इसी थाना क्षेत्र में नाबालिग पीड़िता से जुड़ा एक और मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि 10 अगस्त को नाबालिग घर पर अकेली थी, तभी उसके ट्यूशन टीचर समीर अंसारी ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर पीड़िता का भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपी फरार हो गया।

अगले दिन पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में भी पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की जांच जारी

दोनों मामलों में पुलिस लगातार जांच कर रही है। चाचा द्वारा करवाए गए गर्भपात के मामले में अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर पर भी कार्रवाई होगी। वहीं, ट्यूशन टीचर द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।



Leave a Comment