Ramdas Soren Chairman झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को झारखंड गोजू रयु कराटे डू एसोसिएशन (JGKAA) का चेयरमैन नियुक्त किया गया। पढ़ें पूरी खबर।

Jamshedpur: झारखंड गोजू रयु कराटे डू एसोसिएशन (JGKAA) ने झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन को अपना चेयरमैन नियुक्त किया है। यह फैसला हाल ही में संपन्न एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया, जिसमें राज्यभर के प्रशिक्षक, कोच और सचिव शामिल हुए।

अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त एसोसिएशन का नेतृत्व करेंगे सोरेन

JGKAA न केवल ऑल इंडिया गोजू रयु कराटे डू फेडरेशन और कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा है, बल्कि इसे वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (WKF) और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। साथ ही, एसोसिएशन झारखंड सरकार में पंजीकृत है।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों – सिंहान एल नागेश्वर राव, सेन्सई सरजू राम, सेन्सई प्रियाव्रत दत्ता, सेन्सई नीरज कुमार और सेन्सई राजा मंडल – ने रामदास सोरेन के आवास पर पहुंचकर उन्हें औपचारिक नियुक्ति पत्र सौंपा।

कराटे को बढ़ावा देने का दिया आश्वासन

रामदास सोरेन ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा, “झारखंड के हर जिले में कराटे को बढ़ावा देने के लिए मेरा सहयोग रहेगा। मैं एसोसिएशन की आगामी बैठक में शामिल होकर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से संवाद करूंगा। मेरी शुभकामनाएं सभी खिलाड़ियों के साथ हैं और मैं आशा करता हूं कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन करेंगे।”

महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखने की सलाह

इससे पहले, घाटशिला के माझी परगना महल बाखुल हॉल में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कराटे टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सोरेन ने कराटे के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए स्वर्गीय सुधीर महतो के साथ कराटे टूर्नामेंट में भाग लेने की यादें ताजा कीं और टाटा स्टील के जेआरडी स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित कराटे प्रतियोगिताओं की प्रशंसा की।

उन्होंने विशेष रूप से झारखंड की बेटियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखने की सलाह दी और कहा कि यह न केवल आत्मरक्षा बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने में भी सहायक है।

खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगे सोरेन: नागेश्वर राव

एसोसिएशन के सचिव सिंहान एल नागेश्वर राव ने कहा कि रामदास सोरेन के नेतृत्व में झारखंड के कराटे खिलाड़ी प्रेरित होंगे और खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और अधिक मेडल जीतेंगे।

झारखंड गोजू रयु कराटे डू एसोसिएशन की इस पहल से राज्य में कराटे खेल को नई दिशा मिलेगी और खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और अवसर प्राप्त होंगे।

 

Leave a Comment

1
What do you like about this page?

0 / 400