जमशेदपुर/जुगसलाई।
झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री एवं प्रख्यात आंदोलनकारी रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर बुधवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी पहुंचे। उन्होंने दिवंगत नेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके पुत्र सोमेश सोरेन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
विधायक मंगल कालिंदी ने भावुक होकर कहा कि “हमने अपना अभिभावक, गार्जियन और सच्चे मार्गदर्शक को खो दिया है। रामदास दादा का जाना पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।”
उन्होंने आगे कहा कि रामदास सोरेन ने न सिर्फ जनसेवा की, बल्कि कामगारों और आम जनता के अधिकारों के लिए भी लगातार संघर्ष किया। उनकी कर्तव्यनिष्ठा, सादगी और विचारों की स्पष्टता ने उन्हें लोगों के बीच एक अलग पहचान दिलाई।
मंगल कालिंदी ने कहा कि दादा का पूरा जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनके आदर्श हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
