Jamshedpur : रक्षा बंधन और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर घाटशिला और कदमडीह के पर्यावरण मित्रों ने अनोखे तरीके से यह पर्व मनाया। कदमडीह फुटबॉल मैदान स्थित शिव मंदिर परिसर में पीपल, नीम, अशोक, करंज और छतनी के कुल 21 पौधे रोपे गए। साथ ही मौजूद वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
पर्यावरण मित्र के संयोजक प्रो. इंदल पासवान ने युवाओं से आह्वान किया कि ऐसे अवसरों पर पौधारोपण कर जल, जंगल और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि प्रकृति, पर्यावरण और आदिवासी संस्कृति के प्रति प्रेमभाव हृदय में संजोकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
मौके पर डॉ. संदीप चंद्रा और प्रताप कुमार अधिकारी ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पर्यावरण संरक्षण अभियान से जुड़ने की अपील की। आज के पौधारोपण अभियान में मिहिर भकत, अरुण, हर्षित, गोपी, रोहन, देबू, दोलू, बलराज, अनूप, कंचन और कुंदन सहित कई युवा सक्रिय रहे।
