रक्षा बंधन पर पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी का अनूठा उपहार, बहन को दी रोज़गार की सौगात

SHARE:

Jamshedpur : रक्षा बंधन के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने भाई-बहन के रिश्ते को एक नई मिसाल दी है। उन्होंने सामाजिक संवेदनशीलता और महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरणादायक पहल करते हुए अपनी बहन को रोज़गार का साधन उपहार में दिया।

नामया स्माइल फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य मंटू प्रामाणिक से मिली जानकारी के मुताबिक, कुणाल षाडंगी ने अपनी छोटी बहन किरण कुमारी, जो आर्थिक रूप से बेहद कठिन परिस्थितियों में अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं, को सिलाई मशीन भेंट की। यह उपहार उनके लिए न सिर्फ एक त्यौहारी तोहफ़ा है, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण का साधन भी साबित होगा।

किरण कुमारी लंबे समय से आजीविका के लिए संघर्षरत थीं। पूर्व विधायक की इस पहल से उनके काम में गति आने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की राह भी मजबूत होगी।

इस अवसर पर कुणाल षाडंगी ने कहा रक्षा बंधन सिर्फ राखी बांधने का पर्व नहीं है, बल्कि बहन की सुरक्षा, सम्मान और उसके भविष्य को संवारने का संकल्प है। मेरा प्रयास है कि हर बहन अपने पैरों पर खड़ी हो और किसी पर निर्भर न रहे।

कार्यक्रम में झामुमो युवा मोर्चा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अंकित सिंह, युवा नेता अभिषेक मोहंती, कपिल रजक और सोनू तिवारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment