मोहर्रम पर्व पर लाठी खेलकर राजमहल विधायक ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन

SHARE:

उधवा: प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत इंग्लिश खेल मैदान में मोहर्रम पर्व के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस बार भी मोहर्रम खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां इस दौरान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा उपस्थित हुए। इसके अलावे विशिष्ट अतिथि के रूप में नजरुल इस्लाम, राजमहल एसडीओ सदानंद महतो, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, उधवा बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी शामिल हुए। इस दौरान सभी अतिथियों ने लाठी भांजकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उधर आयोजित प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न मोहर्रम कमेटियों ने हिस्सा लिया जहां इस दौरान खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, कुश्ती सहित अन्य कर्तव्य पेश किया। वही यहां मोहर्रम पर्व पर आयोजित किए जाने वाले खेल को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। वही मैदान में बच्चों की झूला, स्केटिंग, ब्रेक डांस, रेल रेलिंग सहित अन्य प्रकार के मनोरंजन के लिए सामग्री लगाया गया है। उधर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

झारखंड से बड़ी प्रतिनिधि टीम भाग लेगी एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, मास्टर्स एसोसिएशन की बैठक में हुए अहम निर्णय बैठक में दस जिलों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग, दिसंबर में ग्रेट झारखंड रन और स्टेट चैंपियनशिप का लक्ष्य 2000 प्रतिभागियों का