साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज जयंती ग्राम में बीते गुरुवार की मध्य रात्रि को अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर आपसी जमीनी विवाद के मामले में राजकुमार यादव उर्फ बुगली यादव पिता स्व. मुखलाल यादव को गोली मार दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उधर अज्ञात अपराधियों ने मृतक राजकुमार यादव उर्फ बुगली यादव को दाहिने आंख के ऊपर गोली मारी जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उधर मृतक मजदूरी कर अपना, अपनी मां और एक पुत्र का भरण पोषण करता था। वही गोली मारकर हत्या करने की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। जहां ग्रामीणों के द्वारा शुक्रवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडे को इसकी जानकारी दी गई। जहां गोली मारकर हत्या करने की जानकारी जैसे ही मुफस्सिल थाना की पुलिस को मिली तुरंत ही थाना प्रभारी अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी। वही स्थानीय ग्रामीणों से पूछे जाने पर किसी ने कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। उधर गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की भी घटनास्थल पर पहुंचकर अपने स्तर से पूरे मामले की जांच पड़ताल की। जहां सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि महादेवगंज जयंती ग्राम में बीते रात्रि घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली है जहां इस घटना को किसने अंजाम दिया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। वही इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस जल्द अनुसंधान कर गिरफ्तार कर लेगी। आगे उन्होंने बताया कि हत्या की मुख्य वजह जमीन से संबंधित है जहां मुफस्सिल पुलिस को घटनास्थल पर से खोखा भी बरामद हुआ है जहां आगे का अनुसंधान जारी है। उधर मृतक व्यक्ति के शव को पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से पोस्टमार्टम हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल लाया गया जहां एक मेडिकल टीम गठित कर डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. पिंकू चौधरी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया है। उधर मृतक अपने पीछे एक बुढ़ी मां और एक पुत्र उम्र लगभग (14) छोड़कर इस दुनिया से चल बसा है जहां इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
