Ranchi : झारखंड के वरिष्ठ और प्रतिष्ठित अधिवक्ता तथा झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल को तेलंगाना स्टेट बार काउंसिल द्वारा “अधिवक्ता रत्न” सम्मान से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें पिछले तीन दशकों से अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा, कल्याणकारी योजनाओं के संचालन और राष्ट्रव्यापी सहयोग के लिए प्रदान किया जा रहा है।

तेलंगाना स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन श्री सुनील गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शुक्ल ने न केवल झारखंड बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के अधिवक्ताओं के लिए भी उल्लेखनीय कार्य किया है। विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान सैकड़ों अधिवक्ताओं को चिकित्सा सुविधा, आर्थिक सहायता और कानूनी मदद उपलब्ध कराई थी।

पहले भी मिल चुके हैं सम्मान:
श्री शुक्ल को इससे पहले आठ राज्यों की राज्य विधिज्ञ परिषदों और अधिवक्ता संगठनों द्वारा “अधिवक्ता रत्न” एवं “अधिवक्ता गौरव” जैसे सम्मान दिए जा चुके हैं।

समर्थन और बधाइयाँ:
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेन्द्र कृष्णा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, और काउंसिल के अन्य सदस्य महेश तिवारी, अमर सिंह, परमेश्वर मंडल, अब्दुल कलाम रशीदी, अनिल कुमार महतो, बालेश्वर सिंह, मृत्युंजय श्रीवास्तव समेत विभिन्न जिलों के बार एसोसिएशनों ने श्री शुक्ल को बधाई दी है।

उन्होंने कहा,
> “यह सम्मान सिर्फ श्री शुक्ल का नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य के अधिवक्ता समाज का गौरव है। उन्होंने हमेशा अधिवक्ताओं के हित में संघर्ष किया है और झारखंड की प्रतिष्ठा को देशभर में ऊँचाई दी है।”