रेल थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपहरण मामले में शामिल आरोपी को केलाबाड़ी ढंगड़सी से गिरफ्तार कर भेजा जेल

SHARE:

साहिबगंज: रेल थाना क्षेत्र की पुलिस ने बीते दिनों 19 अगस्त 2025 को रेलवे स्टेशन परिसर के पार्किंग के पास से तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी दो युवकों रतन रविदास एवं कुलदीप रविदास को अज्ञात युवकों ने अपहरण करने के बाद उनके साथ मारपीट करते हुए पे फोन पर साढ़े 9 हजार रुपए व नगद पांच हजार रुपए छीन लिए थे। जहां इस मामले को लेकर पीड़ित युवकों ने बीते 21 अगस्त को रेल थाना में लिखित आवेदन देते हुए कानूनी कार्यवाही करने की गुहार रेल थाना क्षेत्र की पुलिस से लगाया थी। उधर रेल थाना क्षेत्र की पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की सहायता से इस अपहरण मामले में शामिल आरोपियों की पहचान करने के बाद घटना में प्रयुक्त किए गए टाटा टैगोर चार पहिया वाहन को जब्त करने में सफलता प्राप्त की थी। उधर चार पहिया वाहन के चालक की पहचान अतुल यादव के रूप में होने के बाद पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुट गई। जहां इस मामले में शामिल एक आरोपी विक्की कुमार रजक पिता राजेश रजक को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के केलाबाड़ी ढंगड़सी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उधर गिरफ्तार किए गए आरोपी ने इस घटना में शामिल गोलू शूटर उर्फ राजा मालाकार समेत
5 अन्य आरोपियों के नाम पुलिस को बताए है जहां पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। उधर मंगलवार को रेल थाना परिसर में थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी विक्की कुमार रजक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वही बाकी बचे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए रेल थाना क्षेत्र की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। इस प्रेसवार्ता के मौके पर रेल थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, एएसआई मुस्ताक अहमद समेत अन्य जवान मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें