राहुल गांधी को धमकी देने वाले भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ युवा कांग्रेस ने की कड़ी निंदा

SHARE:

जमशेदपुर: मलयालम टीवी चैनल की लाइव डिबेट में भाजपा प्रवक्ता प्रिंटू महादेव द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में राकेश साहू ने कहा, “राहुल गांधी को छूने से पहले तुम्हें हम जैसे करोड़ों कांग्रेसियों के सीने पर गोली मारनी पड़ेगी।” उन्होंने इस धमकी को बीजेपी की असलियत बताते हुए कहा कि वोट चोरी के खुलासे से घबराई हुई बीजेपी अब राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दे रही है।

युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी पर हमले की साजिश रची जा रही है और भाजपा नेताओं द्वारा पहले भी विवादित बयान दिए गए हैं। राकेश साहू ने इसे संविधान और लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया और भाजपा नेतृत्व से तुरंत कार्रवाई और सार्वजनिक माफी की मांग की।

Leave a Comment