टाटा स्टील यूआईएसएल ने रेबीज़ जागरूकता और रोकथाम की मुहिम को दिया नया आयाम

SHARE:

जमशेदपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टाटा स्टील यूआईएसएल ने रेबीज़ जागरूकता और रोकथाम की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने इस वर्ष 80 से अधिक जागरूकता सत्र आयोजित कर 77 स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के 23,000 से अधिक बच्चों तक पहुंच बनाई।

इस पहल को सफल बनाने के लिए कंपनी ने 131 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया, जिन्होंने छात्रों को रेबीज़ के खतरे, इसके लक्षण और समय पर रोकथाम के महत्व के बारे में इंटरैक्टिव सत्रों के जरिए जानकारी दी। खासतौर पर बच्चों पर फोकस किया गया क्योंकि जानवरों से उनका सीधा संपर्क अधिक होता है।

स्कूलों के अलावा, टाटा स्टील यूआईएसएल के स्वयंसेवकों ने जमशेदपुर और सरायकेला के गांवों में भी जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों और बच्चों से संवाद कर उन्हें घाव की देखभाल, टीकाकरण और जिम्मेदार पालतू पशु स्वामित्व के महत्व पर जागरूक किया गया।

रेबीज़ आज भी एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, और आंकड़ों के मुताबिक, कुत्तों के काटने से होने वाली मानव मौतों के 99% मामले इसी बीमारी से जुड़े होते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि एक बार गंभीर लक्षण प्रकट हो जाने पर यह रोग लगभग हमेशा घातक साबित होता है।

टाटा स्टील यूआईएसएल की यह मुहिम न केवल जीवन बचाने की दिशा में योगदान है बल्कि रेबीज़ से होने वाली मौतों को समाप्त करने की वैश्विक पहल के साथ भी तालमेल बैठाती है।

Leave a Comment