जमशेदपुर, मानगो।
मानगो ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 के निवासियों का जीवन इन दिनों नरकीय हो गया है। पुराना केरला पब्लिक स्कूल के सामने स्थित इरशाद अपार्टमेंट और अनुराग अपार्टमेंट के सीवरेज का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है, जिससे इलाके में गंदगी और बदबू का बुरा हाल है। स्थानीय निवासी और दुकानदार बेहद परेशान हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद न नगर निगम ने सुनवाई की और न ही अपार्टमेंट प्रबंधन ने कोई ठोस कार्रवाई की।
बदबू से मंदिर जाने में भी बाधा, दुकानदारी ठप
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है। हालात इतने बदतर हैं कि लोग रास्ता बदलने को मजबूर हैं। सावन मास में जब श्रद्धालु मंदिरों में पूजा के लिए निकलते हैं, तो गंदे पानी की छींट और बदबू उनकी आस्था की राह में रोड़ा बन रही है।
फुटकर सब्जी विक्रेताओं की बिक्री प्रभावित हो गई है और स्थानीय दुकानदारों ने दुकान बंद करनी शुरू कर दी है। सड़क पर फैली गंदगी ने पूरे माहौल को नारकीय बना दिया है।
विकास सिंह ने दी चेतावनी – निगम और बिल्डर के खिलाफ होगा केस
समस्या को लेकर स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लेने के बाद नगर निगम के नगर आयुक्त और सिटी मैनेजर से बात की और चेतावनी दी कि यदि तत्काल समाधान नहीं हुआ, तो दोनों अपार्टमेंट के मालिकों के साथ-साथ मानगो नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मानगो थाना में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
विकास सिंह ने कहा,
यह केवल गंदगी का मामला नहीं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य और सम्मान से जुड़ा हुआ विषय है। यदि नगर निगम और बिल्डर अब भी चुप रहे, तो कानूनी कार्रवाई तय है।
मौके पर मौजूद थे ये लोग
इस विरोध और निरीक्षण के दौरान कई स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में विकास सिंह के साथ घनश्याम गोस्वामी, संदीप शर्मा, नीरज ठाकुर, अरुण ठाकुर, पंकज गुप्ता, घनश्याम, रामप्रवेज साव, बिला साव, मोहम्मद इकबाल, राजेश कुमार और हरी अग्रवाल शामिल थे।
