Public Hearing : जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनीं जन समस्याएं, कई मामलों में मौके पर ही दिलाया राहत

Jamshedpur : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में आम नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित व ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया।



जनता दरबार में जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे नागरिकों ने केंद्रीय विद्यालय में नामांकन, थाना द्वारा एफआईआर दर्ज न किए जाने, चौकीदार नियुक्ति से संबंधित जानकारी, जीम विवाद, निजी स्कूल में नामांकन, वृद्धावस्था पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित वेतन भुगतान, भूमि विवाद, दुकान आवंटन, सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण, मइंया सम्मान योजना की राशि डीबीटी में विलंब, दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, आवास योजना और सड़क निर्माण जैसी जनहितकारी मांगों से उपायुक्त को अवगत कराया।



उपायुक्त श्री मित्तल ने प्रत्येक आवेदक की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों में तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर ही समाधान सुनिश्चित कराया। शेष मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को अग्रसारित कर त्वरित व समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।



श्री मित्तल ने कहा कि जिला प्रशासन आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है और जनता दरबार इसी दिशा में एक प्रभावी पहल है। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी मामले में अनावश्यक विलंब न हो और पारदर्शिता बनी रहे।

Leave a Comment